प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्‍न

कोर्स की वेलेडिटी क्‍या होगी / यह कोर्स कितने समय के लिए वेलेड है

पीसी स्किल पर दिये गये सभी कोर्स सेल्‍फ स्‍टडी के लिए तैयार किये गये हैं इसका मतलब यह है कि आप कभी भी और कहीं भी इन कोर्स की सहायता से सेल्‍फ स्‍टडी कर सकते हैं कोर्स वेलेडिटी के अनुसार आप इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं 

क्‍या पीसी स्किल पर लाइव क्‍लासें दी जाती हैं 

पीसी स्किल पर सभी लेसन प्री रिकॉडेड हैं यहां पर किसी भी तरह की लाइव क्‍लास नहीं दी जाती है जब आप कोर्स जॉइन करेंगे तो यह सारे लेसन जो कि वीडियो के रूप में रिकॉर्ड किये गये हैं आपके डैशबोर्ड पर दिखाई देने लग जाते हैं जो आपको लाइव क्‍लास के जैसा ही अनुभव देते हैं

यह कोर्स किसके द्वारा तैयार किये गये हैं

पीसी स्किल पर दिये गये सभी कोर्स अभिमन्‍यु भारद्वाज द्वारा तैयार किये गये हैं अभिमन्यु भारद्वाज को कंप्यूटर शिक्षा क्षेत्र में 15 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है यह अपने ब्लॉग www.mybigguide.com और यूट्यूब चैनल My Big Guide (2.6M+ Subscriber) के माध्यम से पिछले 10 वर्षों से भी ज्यादा समय से डिजिटल रूप से हिंदी भाषा में कंप्यूटर शिक्षा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं इन्‍हें YouTube की ओर से 01 गोल्‍ड प्‍ले और 04 सिल्‍वर प्‍ले अवार्ड दिये जा चुके हैं

PC Skill पर कितने कोर्स उपलब्‍ध हैं

पीसी स्किल पर उपलब्ध कोर्स को देखने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट पर दिए गए All Course टैब पर जायें

इन कोर्स की विशेषतायें क्‍या हैं यह यूटयूव चैनल पर दिये गये कोर्स से कैसे अलग हैं

  1. पीसी स्किल पर दिये गये सभी कोर्स के लेसन सीरीज से तैयार किये गये हैं जो बेसिक से लेकर एडवांस तक हैं 
  2. जरूरी लेसन /वीडियो के साथ में  अभ्‍यास करने के लिए प्रेक्टिस फाइल दी गयी हैं 
  3. स्‍टडी करते समय बेवजह के विज्ञापन हमेशा ही परेशान करते हैं और ध्‍यान भटकाते हैं पीसी स्किल पर सभी वीडियो विज्ञापन से मुक्‍त हैं
  4. वीडियो लेसन सीधे-सीधे शुरू होते हैं किसी भी प्रकार का इंट्रो वीडियो नहीं दिखाई देता है जिससे आपका समय नष्‍ट न हो  
  5. सेल्‍फ स्‍टडी से आपने कितना सीखा या आपको कितनी जानकारी प्राप्‍त हुई इसके लिए ऑनलाइन क्विज दिये गये हैं जिन्‍हें पूरा करने के बाद ही आपका कोर्स कंप्‍लीट माना जायेगा
  6. सेल्‍फ स्‍टडी से कोर्स कंप्‍लीट करने के बाद आपको कोर्स कंप्‍लीशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है

पीसी स्किल द्वारा दिये गये  सर्टिफिकेट का क्‍या महत्‍व है

पीसी स्किल द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट यह प्रमाणित करता है कि आपने सेल्‍फ स्‍टडी के माध्‍यम से ऑनलाइन कोर्स को कंप्‍लीट किया है 

क्‍या इस सर्टिफिकेट को किसी जॉब में लगाया जा सकता है 

बिल्‍कुल आप इस सर्टिफिकेट को अपने रिज्यूम के साथ लगा सकते हैं जो यह प्रमाणित करेगा कि आपने यह कोर्स सेल्‍फ स्‍टडी के माध्‍यम से ऑनलाइन कंप्‍लीट किया है यह सर्टिफिकेट यह दर्शायेगा कि आपने कोई स्किल सीखा है 

क्‍या गवर्नमेंट सेक्‍टर में भी यह सर्टिफिकेट काम करेगा 

जी नहीं गवर्नमेंट सेक्‍टर में अगर सरकार द्वारा प्रमाणित किये गये संस्‍थाओं द्वारा दिये जाने वाले अन्‍य कोई कंप्‍यूटर सर्टिफिकेट नहीं मांगे जाते हैं तब इस सर्टिफिकेट को आप लगा सकते हैं 

क्‍या कोर्स जॉइन करने से पहले हम वीडियो को देख सकते हैं

नहीं आप सभी वीडियो को नहीं देख सकते हैं हर कोर्स का पहला वीडियो प्रिव्‍यू के तौर पर उपलब्‍ध है जिसे आप डेमो भी कह सकते हैं आप उसे देख सकते हैं लेकिन इसके लिए भी आपको रजिस्‍ट्रेशन कराना अनिवार्य है 

पीसी स्किल पर पेमेंट करने के लिए कौन- कौन से ऑप्शन उपलब्‍ध हैं

पीसी स्किल पर आप यूपीआई, डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट-बैंकिंग के माध्‍यम से पेमेंट कर सकते हैं जो पेमेंट गेटवे पीसी स्किल पर इस्‍तेमाल किये जा रहे हैं वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं 

हम आपसे किस प्रकार से सम्‍पर्क कर सकते हैं एवं सम्‍पर्क का समय क्‍या है

पीसी स्किल से सम्‍पर्क करने के लिए  सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक 7217294034 तक कॉल कर सकते हैं, जहां आप कोर्स कैसे जॉइन करना है, रजिस्‍ट्रेशन कैसे करना है तथा फीस संबंधी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं 

जॉइन कैसे करें 

पहले आपको हमारे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा उसके बाद कोर्स ज्वाइन करना होगा –

  • रजिस्ट्रेशन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें – https://bit.ly/2SuyyQ0
  • कोर्स  कैसे ज्वाइन करना है इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें – https://bit.ly/2QSB8Pb
  • अगर कोर्स के बारें में कोई प्रश्‍न है तो यहां क्लिक करें – https://bit.ly/2SqZujE
Ask ChatGPT
Set ChatGPT API key
Find your Secret API key in your ChatGPT User settings and paste it here to connect ChatGPT with your Tutor LMS website.