- डाटा (Data) – डाटा तथ्यों और सूचनाओं का संग्रह होता है यह दो प्रकार का होता है चिन्हात्मक डाटा (alpha-numeric Data) और संख्यात्मक डाटा (Numeric Data)
- डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing) – कंप्यूटर द्वारा स्टोर डाटा से सूचना प्राप्त करने के लिये बहुत सी क्रियाएं की जाती हैं जैसे जोड़ना, घटाना ,गिनना ,भाग देना इन सभी क्रियाओंं काे डाटा प्रोसेसिंग (Data Processing) कहते हैं
- डाटा ट्रांसफर रेट (Data Transfer Rate / DTR) – डेटा की एक निश्चित माञा काे एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर करने में लगने वाले समय काे डाटा ट्रांसफर रेट (Data Transfer Rate / DTR) कहते हैं
- डाटाबेस (Database) – डाटा को एक निश्चित प्रारूप पर स्टोर करना जिसमें एक या उससे अधिक टेबल भी शामिल हो सकती हैं वह डाटाबेस कहलता है
- डीबगिंग (Debugging) – जब कोई व्यक्ति सॉफ्टवेयर में बग (bug) का पता लगाकर उसे हटाता या प्रोग्राम को सही करता है तो यह प्रक्रिया डीबगिंग कहलाती है।
- डिफाल्ट (Default) – कंप्यूटर की भाषा में डिफाल्ट (Default) का मतलब है कि किसी भी Software को उस सेटिंग पर ले जाना जिस पर प्रोग्रामर ने उसे बनाया था, यह एक प्रकार की preset value होती है
- डिलीट (Delete) – Computer Terminology के अनुसार Computer से किसी भी Text, File, Folder या Software को हटाने, मिटाने या Computer से निकालने को डिलीट (Delete) कहते हैं
- डीएनएस (DNS) – डीएनएस (DNS) का अर्थ है डोमेन नाम प्रणाली (Domain Name System) शार्ट में DNS, यह आपकी साइट का मुख्य पता या Web Address होता है, जैसे Google का Domain Name है, www.google.com इसमें “.com ” Domain है।
- डाउनलोड (Download) – Internet या और किसी माध्यम से Computer में Data प्राप्त किया जाता है तो यह प्रकिया डाउनलोड (Download) कहलाती है
- डेस्कटॉप (Desktop) – कम्प्यूटर Start होने के बाद जो पहली screen दिखाई देती है। जिसमें फाईल फोल्डर या प्रोग्राम के अायकन होते हैं, Start Menu होता है और वालपेपर होता है वह आपके कंप्यूटर का डेस्कटॉप कहलाता है