Computer और Mobile में ऐसे बहुत सारे Technical Term होते हैं, जिन्हें जानना बहुत जरूरी होता है यह शब्दावली बहुत बडी है सभी को एक बार में बताना बहुत कठिन है इसलिये इस पोस्ट में केवल Computer Glossary के “E” से शुरू होने वाले प्रमुख Computer और Mobile के technical term के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह किसी भी Exam के लिये बहुत उपयोगी हैं –
- ई कॉमर्स (E-commerce) – इंटरनेट के जरिये व्यापार का करना ही ई-कॉमर्स कहलाता है चाहे वह सामान खरीदना या बेचना।
- ईमेल (Email) – इंटरनेट के माध्यम से चिठ्ठी या मैसेज भेजना ईमेल (Email) कहलाता है Email को Electronic Mail भी कहते हैं
- ईमोजी (Emoji) – कार्टून वाले चेहरे यानि इमोजी का प्रयोग इंटरनेट पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये किया जाता है, अगर किसी को कहना हैं कि मैं गुस्सा हूॅ तो गुस्से वाला इमोजी, अगर किसी को बताना है आप खुश हैं तो मुस्कराता हुआ इमोजी ????????
- इमोटिकॉन (emoticon) – यह भी ईमाेजी की तरह ही हाेता है, इमोटिकॉन (emoticon) भी भावनाओं का व्यक्त करते हैं लेकिन इसे आप सीधे-सीधे की-बोर्ड की सहायता से बना सकते हैं जैसे happy face के लिये – 🙂
- एक्सल (Excel) – Microsoft Excel एक बहुत ही उपयोगी Office Software है, यह MS Office के पैकेज में साथ्ा आता है इसमें आप एक Spread Sheet तैयार कर सकते हैं और उनकाे Tabular format में open, create, edit, formatting, calculate, share एवं print आदि करने का कार्य कर सकते हैंं
- ईथरनेट (Ethernet) – ईथरनेट (Ethernet) लोकल एरिया नेटवर्क तैयार करने का एक प्रोटोकॉल होता है। ईथरनेट (Ethernet) का प्रयाेेग एक से अधिक कंप्यूटरों के लिए इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है
- एन्क्रिप्शन (Encryption) – इन्क्रिप्शन किसी मैसेज या सूचना को भेजने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डाटा को एक अलग फॉर्म में कनवर्ट कर जाता है और केवल सूचना को भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही इसे पढ सकता है
- इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस (EAS) – इलेक्ट्रॉनिक आर्टिकल सर्विलांस (Electronic Article Surveillance) नये जमाने का एंटी थीफ सिस्टम (Anti-thief systems) है, ऐसे लोग जो दिन के समय भी लाइब्रेरी या शॉपिंग मॉल से लोगों की नजर बचाकर सामान चोरी कर लेते हैं, यह तकनीक उन्हीं लोगों को पकडने के लिये है।