गेटवे (Gateway) – गेटवे (Gateway) इंटरनेट के माध्यम से बना हुआ एक ऐसा नेटवर्क होता है जो दो या उससे अधिक कंप्यूटरों के बीच एक पुल का काम करता है, जिससे उनके बीच में डाटा ट्रांसफर किया जा सके
गूगल (Google) –गूगल वर्तमान में विश्व का सबसे बडा सर्च इंजन हैं, इंटरनेट पर कुछ भी खोजने के लिये गूगल का ही इस्तेमाल किया जाता है
गीगाबाइट (Gigabyte) – गीगाबाइट (Gigabyte) को आप GB के नाम से भी जानते हैं यह कंप्यूटर की मैमोरी माञक हैं 01 गीगाबाइट में 1024 MB यानि 1024 मेगाबाइट होते हैं हार्डडिस्क और पेनड्राइव गीगाबाइट के हिसाब से ही खरीदी जाती हैं – A gigabyte is 109 or 1,000,000,000 bytes.= 1024 megabyte
जीआईएस (GIS) – जीआईएस (GIS) का पूूरा अर्थ है ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम है इसके माध्यम से पृथ्वी की भौगोलिक आकृतियों, भू-भागों आदि को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया जाता है
जीपीएस (GPS) – जीपीएस (GPS) का पूरा अर्थ है ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम यह सैटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्टम है जो रीयल टाइम लोकेशन बताता है
जीपीयू (GPU) – जीपीयू (GPU) का पूरा अर्थ है ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (Graphics processing unit) GPU एक प्रोसेसर की तरह काम करता है जिसके अंदर ग्राफिक्स कैलकुलेशन होती हैं, यानि जीपीयू (GPU) Computer में ग्राफिक्स का सारा काम देखता है