आइकॉन (Icon) –आइकॉन किसी प्रोग्राम अथवा कंप्यूटर के किसी फोल्डर का छोटा चित्र होता है, जिससे उस फोल्डर या प्रोग्राम की पहचान की जा सकती है और क्लिक करके प्रोग्राम या फोल्डर को खोला जा सकता है
इंटरफेस (Interface) – इंटरफेस (Interface) के माध्यम से यूजर कंंप्यूटर के साथ बेहतर तरीके से communicate कर पाता है, कंप्यूटर में इसे ग्राफ़िकल यूज़र इंटरफ़ेस (graphical user interface) कहते हैं
आईसीएस (ICS) – आईसीएस (ICS) का पूरा अर्थ है इंटरनेट कनेक्शन शेयरिंग (Internet Connection Sharing) इसके माध्यम से आप Local Area Network (LAN) में अपने Computer का Internet Connection दूसरे Computer के साथ Share कर सकते हैं
आईएमएपी (IMAP) – आईएमएपी (IMAP) आपके कंप्यूटर पर मेल क्लाइंट के जरिये ईमेल के सर्वर से ईमेल डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
इनबॉक्स (Inbox) – इनबॉक्स (Inbox) शब्द ईमेल से जुुुुडा हुआ है, जिस स्थान या फोल्डर में आपको आने वाले ईमेल आपको प्राप्त होते हैं वह इनबॉक्स (Inbox) कहलाता है
इंडेक्स (Index) – इंडेक्स (Index) का अर्थ है Computer में Data की List तैयार करना, जिसमें आपकी सभी फाइलें और डाटाबेस एन्ट्रीयॉ भी हो सकती हैं
इनपुट (Input) – Computer में कोई डाटा या निर्देशों को Enter करते हैं तो यह इनपुट (Input) कहलाता है
इनपुट डिवाइस (Input Device) – Input Device वे Hardware Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं जैसे की-बोर्ड
इंस्टॉल (Install) – किसी प्रोग्राम को Computer में स्थापित करना इंस्टॉल (Install) कहलाता है
इंटरनेट (Internet) – इंटरनेट (Internet) को हिंदी में अंतरजाल भी कहते हैं, यह एक ऐसा नेटवर्क है जिससे दुनिया भर के कंप्यूटर एक दूसरे से जुडे हुए हैं, इसमें Internet Protocol के जरिये सूचना का आदान प्रदान करते हैं
आईपी (IP) –आईपी (IP) का पूरा अर्थ है इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol)जब कम्प्यूटर को इंटरनेट से जोडते हैं तो आपके डिवाइस को इंटरनेट पर पहचाने के लिये एक खास कोड दिया जाता है, जिससे आपकी लोकेशन और नेटवर्क का पता चलता है। इस कोड को आईपी एड्रेस (IP address) या इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (Internet Protocol Address) कहते हैं।