PC Skill

PCskill

कंप्यूटर शब्दावली “J” से शुरू होने वाले शब्‍द

  1. जावा (JAVA) – जावा (JAVA) एक प्रोग्रामिंग भाषा (programming language) है, इसे सन माइक्रोसिस्टम्स (Sun Microsystem) द्वारा विकसित किया गया था
  2. जेपीईजी (JPEG) – जेपीईजी (JPEG) कंप्‍यूटर में ईमेज केे लिये आमतौर पर प्रयोग किया जाने वाला फ़ाइल फॉर्मेट है
  3. जॉयस्टिक (Joystick) – जॉयस्टिक (Joystick) एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्‍यूटर पर गेम्‍स खेलने के किया जाता है
  4. जैमर (Jammer) – जैमर (Jammer) एक ऐसा यंत्र है, जो मोबाइल फोन को बेस स्टेशन से सिग्नल लेने से रोकता है, इसे Phone Jammer भी कहते हैं
  5. जूमला (Joomla) – जूमला (Joomla) भी ब्‍लाॅॅॅगर की तरह ही एक नि:शुल्क प्‍लेटफार्म है, जहां ब्‍लांगिग की जा सकती है
  6. जंक फाइल (Junk File) – कंंम्‍यूटर में पडी बेकार और अनुपयोगी फाइलों का जंक फाइल (Junk File)  कहते हैं
  7. जेल ब्रेक (Jail Break) – जेल ब्रेक (Jail Break) का प्रयोग आईफोन में किया जाता है, जब आप Iphone jailbreak कर रहे हाेते हैं जब आप असल में Iphone की डिफाल्‍ड सिक्‍याेे‍िरिटी को ब्रेक कर चुके होते हैं और सिस्‍टम में मनचाहे बदलाव कर सकते हैं बिलकुल जैसे android काे Root किया जाता है