PC Skill

PCskill

Blogging क्‍या होती है A to Z Guide

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होता है मतलब आपको इसमें एक यूआरएल मिलता है जिसको आप किसी के भी साथ शेयर करा सकते हैं]ब्लॉग में आपको हर बार पोस्ट करना होता है, इसमें हर चीज के लिए आपको अलग अलग पोस्ट बनानी होती है, अगर आप ब्लॉग को कस्‍टम कर देते हैं तो वो एक वेबसाइट की तरह दिखता है पर फिर भी बोलते उसे ब्‍लॉग ही है

Blogger क्‍या होता है

ब्लॉगर गूगल का प्रोडक्ट है और ब्लॉगर खुद एक वेबसाइट होती है जिसका काम आपको और ब्‍लॉगर बनाकर देने का होता है जब भी आप ब्‍लॉगर को सर्च करेंगे तो आपको एक वेबसाइट दिखाई देगी Blogger.com वहां आपको साइन अप करना होता है और ये केवल जीमेल आईडी के माध्‍यम से होता है क्योंकि ये गूगल का प्रोडक्ट है

अब जैसे ही आप Create Your Blog पर क्लिक करते हैं तो ये आपको आपके जीमेल पर लेकर जाता है और वहां आपसे बोला जाता है कि आप जीमेल से साइन अप करें जैसे ही आप साइन अप करते हैं तो ये आपको बताता है कि आपकी प्रोफाइल बनने के बाद कैसी दिखेगी, इसमें आपको वही नाम दिखेगा जो आपने जीमेल पर दिया होता है

अगर आप नाम को बदलना चाहते हैं तो आप स्विच टू लिमिटेड पर क्लिक करे तो आप ब्‍लॉगर प्रोफाइल पर आ जाएंगे, वहां जो आप नाम लिखेंगे उसी नाम से आपकी सारी पोस्ट क्रिएट होगी, अब Continue वाले बटन पर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको क्रिएट न्यू ब्लॉग दिखाई देगा अब आप इस आईडी के अंदर जितने चाहे उतने ब्लॉग बना सकते हैं

आप जैसे ही क्रिएट न्यू ब्लॉग पर क्लिक करते हैं तो सबसे पहले आपसे टाइटल, उसका एड्रेस, और उसकी थीम ब्लॉग में अपने हिसाब से भरनी होती है, इसमें आपको ब्लॉग का नाम देखना होता है लेकिन अगर बाद में आप नाम बदलना चाहते हैं तो बदल भी सकते हैं, अगर आप अपने ब्लॉग पर .Com को लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसा देना होता है, अभी हम फ्री ब्‍लॉग के बारे में बात कर रहे हैं, आप पहले एक बार अपना खुद का ब्लॉग स्पोट बना ले, चीजों को समझ लें और अगर लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करते हैं तो उससे आपके पास पैसा आएगा उससे आप इन्वेस्ट करे और उस पैसे को आप डोमेन में, होस्टिंग में और फिर वेबसाइट को बनाने में खर्च करें

 

जैसे ही आप क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करते हैं तो  उस एड्रेस पर ब्‍लॉग आपके लिए Assign हो जाएगा और अब कोई और उस एड्रेस को नहीं ले पाएगा, अब आपको न्यू पोस्ट पर जाना होगा जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि ब्लॉग में आपको हर बार चीजें बनानी होती है, इसमें आपको हर बार पोस्ट बनानी होगी उसका टाइटल देना होगा, इसमें आप जो चाहे वो लिख सकते हैं, फोटो लगा सकते हैं, लिंक लगा सकते हैं, अब ये सब लिखने के बाद आपको पब्लिश करना होता है तो इस तरह से आपका ब्लॉग शेयर हो जाता है

Blog में क्‍या-क्‍या Setting की जाती है

आप इसे गूगल प्‍लस पर भी शेयर करा सकते हैं, अब मैं आपको बताऊंगा कि आप उस ब्लॉग में क्‍या क्‍या सेटिंग कर सकते हैं, अब आपसे बोला जाएगा कि आप Pay करके कोई एक डोमन ले क्योंकि आजकल गूगल खुद डोमन बेचने लगा है, और अगर आप नहीं भी लेना चाहते हैं तो न ले अब जैसे ही आप व्‍यू ब्लॉग पर क्लिक करेंगे तो आप अपने ब्लॉग पर चले जाएगे

अगर आप इसकी सेटिंग में जाएगे तो ये आपका टाइटल बताएगा जो आपने सबसे पहले दिया था आप चाहे तो अपने टाइटल को यहां से बदल सकते हैं, अगर आपके पास आपका Logo है तो आप उसको यहां पर लगा सकते हैं, आप Description में कुछ लिख सकते हैं आप चाहे तो अपने ब्लॉग का एड्रेस भी बदल सकते हैं तो इस तरह से आप अपनें ब्‍लॉग में सेटिंग कर सकते हैं

अगर आप अपने किसी ब्लॉग को डिलीट करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं, इसमें बहुत सी सेटिंग होती है जैसे-जैसे आप काम करते जाते हैं वैसे वैसे आपको सभी सेटिंग समझना आसान होता जाता है, अगर आप अपने ब्‍लॉगर की थीम को बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको थीम वाले ऑप्शन पर जाना होता है वहां आपको बहुत सारी थीम दिखाई देगी उसमें से आप किसी भी थीम को ले सकते हैं या फिर गूगल सर्च करके भी थीम को अपलोड कर सकते हैं

अब अगर आप अपने ब्‍लॉग को Customize करना चाहते हैं तो आपको Layout पर जाना होता है, तो इस तरह से आपके ब्लॉग का पूरा Layout आ जाता है, इसमें आप फेमिकॉम के आइकन को बदल सकते हैं, अगर आप Logo टाइटल को बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं, अब आपको मेन मेन्यू पर क्लिक करके उसको बदलना होगा तो इसमें पूरा Layout आ जाता है जिससे आपको ये पता चल जाती है कि कहां पर कौन सी चीज आने वाली है, अगर आप डाउनलोड टेपलेंट को सबसे पहले लाना चाहते हैं तो आप ला सकते हैं

ये सब करने के लिए आपको सीखना होता है जिससे आप अच्छी तरह से एडिट कर पाए, या फिर  अगर आप किसी पोस्ट को हटाना चाहते हैं तो एडिट करके हटा भी सकते हैं अब ये सब करने के बाद आप जैसे ही Save Arrangement पर क्लिक करेंगे तो आपकी सारी डिटेल सेव हो जाती है, अगर आप अलग अलग पेज बनाना चाहते हैं तो आपको पेज वाले ऑप्शन पर जाना होगा आप चाहे तो इसमें नए पेजों को पब्लिश कर सकते हैं, देखिए आप पोस्ट और पेज को अच्‍छे से समझे ये दोनों ही चीजें अलग अलग होती है, पेज पर हम प्राइवेसी पॉलिसी का बनाते हैं, About me का भी बना सकते हैं

वहीं पोस्ट का मतलब होता है कि उस ब्लॉग के अंदर कौन कौन सी पोस्ट रहेंगी, उसके बाद धीरे-धीरे आपकी Earning होने लग जाती है, इसमें भी Youtube के ऐड के समान ही ऐड लगते हैं, आप ब्लॉग में भी ऐड लगा सकते हैं इसके लिए आपको एप्‍लाई पर क्लिक करना होता है, अगर आपको वहां पर लिखा दिखे कि Your Blog doesn’t Currently Qualify for Adsense तो ये क्वालीफाई कैसे होता है उसकी बहुत सारी टर्म और कंडीशन होती है, ये आपको मिल जाएगी आप उन सभी को अच्छी तरह से एक बार जरूर पढ ले

Blog से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं

जैसे ही आप अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करके ज्यादा पोस्ट करने लगेंगे तो आप ऐड को अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं, ब्लॉग के अंदर जहां-जहां आपको जगह मिले वहां पर आप ऐड लगा सकते हैं और गूगल पर रैंक करा सकते हैं वहां से आपके ब्‍लॉग पर ट्रैफिक आने लग जाता है जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं, तो इस तरह से आप एक ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कोई भी इन्‍वेस्‍टमेंट नहीं करनी होती है 

अब जैसे मान लीजिए कि आपने कोई एक पोस्ट को पोस्ट किया है अगर उस पोस्ट के नीचे कोई कमेंट करता है तो वो सारी Comment आप देख सकते हैं, अगर आप Stats पर जाएंगे तो ये आपको बताएंगा कि आपके पेज ब्‍यू कितने हुए है कितने लोगों ने आखिरी महीने में विजिट किया है, कौन कौन से देशों से लोगों ने विजिट किया है, ये सारी चीजें गूगल एनालिटिकल से आती है, इस तरह आप अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते हैं

अब आप एक ब्लॉग बनाए और देखें कि उसका नाम कैसे बदला जाता है, उसकी डिजाइन कैसे बदली जाती है, ब्लॉग बनाने में सारी चीजें बिल्कुल फ्री होती है, देखिए अगर आप अपने ब्लॉग पर कुछ गलत काम करते हैं तो आपकी साइट रातों रात बंद कर दी जाती है क्योंकि इसमें Hosting गूगल की होती है, अगर आप फ्री है तो आप ब्लॉग बनाकर अपने पूरे समय का उपयोग कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं

Advantages of Blog

  •  इसमें आप डोमेन और होस्टिंग, वर्डप्रेस और भी बहुत सी चीजों के बारे में सीख पाते हैं
  • जब आपका खुद का ब्लॉग होता है तो आपकी कोशिश यह होती है कि आपके ब्लॉग का डिजाइन अच्छा हो इसके लिए आप बहुत से काम करते हैं जैसे थीम को बदलना या और भी बहुत से काम करते हैं ये सारी प्रक्रिया आपको एक अच्छा वेब डिजाइनर बनाती है 
  • अगर आपकी Content राइटिंग अच्छी नहीं है तो आप एक परफेक्ट डिजिटल मार्केटर नहीं है, अगर आपने अपना ब्लॉग स्टार्ट किया है तो आपको अच्छे Content की जरूरत होती है, अच्छे कंटेंट के लिए आपको सीखना होता है कि कैसे कंटेंट की रिसर्च की जाए और कैसे अच्छा कंटेंट लिखा जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर विजिट कर सके
  • आपको ब्‍लॉग का सबसे अच्छा फायदा यह होता है कि आप डिजिटल मार्केटिंग को अच्‍छे से सीख पाते हैं
  • आप अपने ब्लॉग से कई तरह से इनकम कर सकते हैं जैसे कि गूगल ऐड, online Selling इत्‍यादि

आपका ब्लॉग आपको केवल एक अच्छा डिजिटल मार्केटर ही नहीं बनाता है बल्कि आपको और भी काफी चीजें सिखाता है, आप ब्लॉगिंग से फुल टाइम या पार्ट टाइम इनकम कर सकते हैं, इससे आप एक अच्छे यूटयूबर भी बन सकते हैं

Disadvantages of Blog

  • ये बहुत ज्यादा Time Consuming होता है, अगर आपको ज्यादा ट्रैफिक चाहिए तो इसमें आपको रोजाना अपडेट करना होता है
  •  इसमें लोगों के द्वारा बहुत गंदे-गंदे कमेंट किए जाते हैं