PC Skill

PCskill

कंप्यूटर शब्दावली “L” से शुरू होने वाले शब्‍द

  1. लैन (LAN) – लैन (LAN) का पूूरा अर्थ है लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) यह नेटवर्क एक प्रकार है, लोकल एरिया नेटवर्क (local area network) के माध्‍यम से ऑफिस, घर या स्‍कूल के कंप्‍यूटर केबल या वाईफाई के द्वारा अापस में जुडे रहते हैं और बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर और प्रिंटर शेयर आदि कर सकते हैं
  2. लैपटॉप (Laptop) – लैपटॉप (Laptop) एक प्रकार का portable computer होता है, इसे कहीं भी अासानी से लाया व ले जाया जा सकता है
  3. लेजर प्रिंटर (Laser Printer) – कलर प्रिंटर के मुकाबले प्रोफेशलन रूप से लेजर प्रिंटर (Laser Printer) का प्रयोग किया जाता है, इसमें लेजर तकनीक की सहायता से पेपर पर प्रिंट किया जाता है, इसकी क्षमता 18 पेज प्रति मिनट से लेकर, सबसे तेज़ गति वाले मॉडल प्रति मिनट 200 से अधिक पेज प्रिंट कर सकते हैं
  4. लॉग इन (login) अगर आपका पहले से एक इंटरनेट पर खाता है, तो अपना केवल अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालकर अपने खाते में प्रवेश करते हैं इस प्रकिया को लॉग इन (login) कहते हैं।
  5. लॉग आउट (Log out) – लॉग इन (login) किये गये खाते से बाहर निकलने की प्रक्रिया लॉग आउट (Log out) कहलाती है
  6. लिंक्डइन (LinkedIn) – लिंक्डइन (LinkedIn) एक Business Social Networking Website हैं, यहां केवल पेशवर लोग अकांउट बनाते हैं, जहां आप नौकरियां खोज सकते हैैं और अपने प्राेफेशनल नेटवर्क बना सकते हैं
  7. लिनक्स (Linux) – लिनक्स (Linux) एक ओपेन सोर्स यानि फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है, वर्तमान में उबण्टू, लिनक्स का अत्यन्त लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है
Ask ChatGPT
Set ChatGPT API key
Find your Secret API key in your ChatGPT User settings and paste it here to connect ChatGPT with your Tutor LMS website.