PC Skill

PCskill

कंप्यूटर शब्दावली “M” से शुरू होने वाले शब्‍द

  1. मदरबोर्ड (Motherboard) – यह कंप्‍यूटर का वह भाग होता है जो आपके इनपुट और आउटपुट डिवाइस मैमोरी और प्राेेसेसर को जोडेे रखता है, यह एक प्रकार का प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है इसे आप mb, mainboard, mboard, mobo, mobd, backplane board, base board, main circuit board, planar board, system board के नाम से भी जानते हैं
  2. मेगा पिक्‍सल (mega pixels) – पिक्‍सल किसी भी स्‍क्रीन या फोटो की सबसे छोटी इकाई होता है, कोई भी फोटो या स्‍क्रीन इन्‍हीं पिक्‍सल से मिलकर बनी होती है 10 लाख पिक्‍सल से मिलकर 1 मेगा पिक्‍सल बनता है, यानि 1 मेगा पिक्‍सल में 10 लाख पिक्‍सल होते हैं
  3. मेल मर्ज (Mail Merge) – मेल मर्ज (Mail Merge) की मदद से आप एक साथ कई ईमेल, एनवलप और लेबल, विभिन्न जानकारियों के साथ अनेक लोगों को भेज सकते हैं। जिससे आप बडी ही आसानी से एक ही वर्ड टैम्‍पलेट को तैयार कर कई लोगों के लिये लैटर बना सकते हैं
  4. न्‍यूतम सिस्टम आवश्यकताएँ (Minimum System requirements) –  आपरेटिंग सिस्‍टम/सॉफ्टवेयर के लिये सिस्टम आवश्यकताएँ होती हैं, सीधी सी भाषा में आपके आपके कम्‍प्‍यूटर में वह हार्डवेयर का होना आवश्‍यक है जो किसी आपरेटिंग सिस्‍टम/सॉफ्टवेयर की System requirements में लिखा है अगर नहीं है तो सिस्‍टम अपनी पूरी शक्ति से नहीं चल पायेगा।
    • जैसे विण्‍डोज 7 की सिस्टम आवश्यकताएँ है-
      • 1 gigahertz (GHz) or faster 32-bit (x86) or 64-bit (x64) processor.
      • 1 gigabyte (GB) RAM (32-bit) or 2 GB RAM (64-bit)
      • 16 GB available hard disk space (32-bit) or 20 GB (64-bit)
      • DirectX 9 graphics device with WDDM 1.0 or higher driver
  5. माउस (Mouse)  माउस’ एक हार्डवेयर है और कंप्‍यूटर में इस्‍तेमाल होने वाला इनपुट डिवाइस है, इसे पॉइंटर डिवाइस (pointing device) माउस की सहायता से आप कंप्‍यूटर में दिखाई देने वाले तीर के आयकन जिसे कर्सर करते हैं को मूव कर सकते हैं
  6. मैक्रो (Macro)  मैक्रो (Macro) एक प्रकार का रिकॉर्डिंग टूल है यह आपके द्वारा किये गये कार्य को रिकार्ड कर लेता और रन कराने पर उसी क्रम में उन्‍हें दोहरा देता है