PC Skill

PCskill

कंप्यूटर शब्दावली “N” से शुरू होने वाले शब्‍द

  1. एनआईसी (NIC) – एनआईसी (NIC) की फुलफार्म है नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (Network Interface Card) इसे ईथरनेट कार्ड (Ethernet card) और नेटवर्क एडाप्टर (network adapter) भी कहा जाता है, अगर ऐसा कार्ड होता है जिसेे मदरबोर्ड केे साथ कनेक्‍ट का कंप्‍यूटर को ईथरनेट केबल के साथ इंटरनेट या नेटवर्क से जोडा जा सकता है
  2. नेटवर्क (Network) – कंप्यूटर, सर्वर, मेनफ्रेम, नेटवर्क डिवाइस या अन्‍‍‍य ऐसी डिवाइस जो एक दूसरे से डाटा शेयर करती है उनका आपस का कनेक्‍शन चाहे वह वायरलैस हो या केबल द्वारा नेटवर्क Network) कहलाता है, हम पूरी दुनिया के कंप्‍यूटर और स्‍मार्टफोन इंटरनेट के माध्‍यम से एक दूसरे से जुडेे हैं, इंटरनेट नेटवर्क (Network) का सबसे अच्‍छा उदाहरण है
  3. नार्थ ब्रिज (Northbridge) – मदरबोर्ड का एक भाग होता है असल मेंं मदरबोर्ड दो में नार्थ ब्रिज (Northbridge) और साउथ ब्रिज (South Bridge) नाम के दो सर्किट होते हैं इसमें से नार्थ ब्रिज (Northbridge) का काम CPU और सीपीयू के कॅल्क्युलेटेड डेटा और इनफार्मेशन डेटा को साउथ ब्रिज तक पहुचाना होता है
  4. नम लॉक (Num lock) – नम लॉक (Num lock) कंप्‍यूटर की-बोर्ड पर दी गयी एक टॉगल की(Toggle keys) होती है अगर नम लॉक (Num lock) ऑन है तो आपके कीबोर्ड का न्यूमेरिक कीपैड काम करेगा अगर नम लॉक (Num lock) ऑफ है तो यह डिसेबल हो जायेगा और कर्सर कंट्रोल कीज(Cursor control keys) की तरह काम करेगा
  5. एनएफसी (NFC) – एनएफसी (NFC) की फुलफार्म है नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near Field Communication) है, यह एक High Frequency Wireless Communication Technology है, जो कम दूरी यानि ज्‍यादा से ज्‍यादा 10 सेमी की दूरी से दो डिवाइसों के बीच डाटा ट्रांंसफर कर सकती है
  6. नेट न्यूट्रैलिटी (Net Neutrality) – नेट न्यूट्रैलिटी (Net Neutrality) से आप इंटरनेट पर पूरी तरह से आजाद हैं, एक बार डेटापैक डलवाने के बाद आप किसी भी बेवसाइट को यूज कर सकते हैं और जो स्‍पीड आपने सलेक्‍ट की है वह सभी बेवसाइट पर एक समान रहेगी। कोई भी बेवसाइट या एप्‍लीकेशन के लिये अलग से फीस नहीं देनी होती है। आप बिलकुल आजादी से इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते हैंं। इसे नेट न्यूट्रैलिटी (Net Neutrality) कहते हैं।