PC Skill

PCskill

कंप्यूटर शब्दावली “K” से शुरू होने वाले शब्‍द

  1. केबीपीएस (Kbps) – तकनीकी भाषा में डाटा ट्रांसफर रेट (data transfer rate) के लिये केबीपीएस (Kbps) का प्रयोग किया जाता है, केबीपीएस (Kbps) का पूरा अर्थ है किलो बाइट पर सेकेण्‍ड (Kilobytes per second)
  2. कीबोर्ड (Keyboard) – कीबोर्ड (Keyboard) एक इनपुट डिवाइस है जिससे कंप्‍यूटर में टाइपिंग का काम लिया जाता है और कंमाड एंटर की जाती हैं
  3. कीबोर्ड शार्टकट्स (Keyboard shortcuts) – माउस के बजाय किसी प्रोग्राम काे ओपन करने के लिये या किसी कंमाड का एप्‍लाई करने के लिये कीबोर्ड के कुछ बटनों काे एक साथ दबाकर एक कॉम्बिनेशन बनाया जाता है – जैसे माउस से कॉपी करने के बजाये आप Ctrl+c से कॉपी कर सकते हैं इसे ही कीबोर्ड शार्टकट्स (Keyboard shortcuts) कहते हैं
  4. कीलॉगर (Keylogger) – कीलॉगर (Keylogger) एक Spy Tool है, इसका प्रयोग कीबोर्ड को Record करने में किया जाता है यानि आप Keyboard से कुछ Type करते है तो वह भी Record हो जाता है
  5. कीस्‍ट्रोक (keystroke) – कीबार्ड पर टाइपिंग करते समय आप जितनी बार कीबोर्ड के बटन को प्रेस करते हैं वह कीस्‍ट्रोक (keystroke) कहलाता है इसमें स्‍पेस के बटन काे भी गिना जाता है यानि अगर आपने टाइप किया my big guide तो इसमें कुल 12 कीस्‍ट्रोक (keystroke) हुए
  6. कीवर्ड (Keywords) – कीवर्ड (Keywords) उन शब्‍दों को कहते है जिनको आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिये आप गूगल या बिंंग जैसे सर्च इंजन में टाइप करते हैं और सर्च इंजन द्वारा आपके द्वारा टाइप किये गये कीवर्ड को ब्‍लॉग और वेबसाइट में खोजा जाता है और आपके कीवर्ड (Keywords) से मिलते जुलते परिणाम आपको दिखा दिये जाते हैं
Ask ChatGPT
Set ChatGPT API key
Find your Secret API key in your ChatGPT User settings and paste it here to connect ChatGPT with your Tutor LMS website.