PC Skill

PCskill

DCA का कोर्स क्‍या होता है और घर बैठे कैसे करें

DCA का कोर्स क्‍या होता है और डीसीए कोर्स एक Job Oriented कोर्स है जो किसी भी जॉब के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण होता है,  इसमें आपको कंप्यूटर के बहुत सारे टॉपिक कवर किए जाते हैं जो किसी भी जॉब के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है 

DCA का कोर्स यहां क्लिंक करके ज्‍वाइन करें

DCA कोर्स होता क्‍या है

डीसीए का पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है, ये एक कंप्यूटर का डिप्लोमा होता है, अगर आप डीसीए का कोर्स कर लेते हैं तो आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जाती है क्योंकि इस कोर्स में आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है, इस कोर्स को करने के बाद आपको जॉब मिलने में आसानी हो जाती है क्योंकि डीसीए एक शॉर्ट टर्म डिप्‍लोमा कोर्स होता है,इसे करने के बाद आपको कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मिल जाता है जो आपको कई तरह की जॉब में मददगार साबित होता है

अगर आप किसी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं और अगर वहां आपसे कंप्यूटर का डिप्लोमा मांगा है तो आप वहां पर डीसीए का डिप्लोमा लगा सकते हैं ये वहां पर मान्य होता है, ये एक ऐसा कोर्स होता है जो बहुत कम समय में हो जाता है इसमें आपको एम एस वर्ड, पावर पॉइंट, एम एस एक्सेल, फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ इत्यादि की पूरी जानकारी दी जाती है 

DCA का कोर्स कब किया जाता है

अगर आप डीसीए का कोर्स करना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद ये कोर्स कर सकते हैं, वैसे आप इसे 10वीं के बाद भी कर सकते हैं, ऐसे बहुत से इन्‍स्‍टीटयूट है जो आपको 10वीं के बाद डीसीए का कोर्स करा देते हैं, अगर आप डीसीए की फीस को देखेंगे तो इसको करने में आपका 5000 रुपये से 25000 रुपये तक खर्चा आता है, डीसीए कोर्स को करने में आपका ज्यादा खर्चा नहीं होता है इसलिए मैं आपसे बोलूंगा कि आप इस कोर्स को कर लें क्योंकि इसमें आपको कम समय में डिप्लोमा मिल जाता है, इसे करने के बाद आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जाती है 

इस कोर्स को करने का जो पूरा डयूरेशन होता है वो 6 महीने से 1 साल का होता है कुछ Institute ऐसे है जो इस कोर्स को कराने के लिए 6 महीने का समय लेते हैं और कुछ Institute ऐसे है जो इस कोर्स को कराने में पूरे 1 साल का समय लेते हैं

DCA के कोर्स में आपको कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं

अब मैं आपको बताता हूं कि इसमें आपको किस किस टॉपिक पर स्टडी कराई जाती है या इसका सिलेबस क्या होता है इसके टॉपिक कुछ इस प्रकार होते हैं 

  1. कोरल ड्रा
  2.  बेसिक कंप्‍यूटर 
  3.  डेटाबेस
  4.  एमएसडब्‍ल्‍यू/ पावर पॉइंट/एक्सेल
  5.  बेसिक टैली
  6.  एचटीएमएल
  7.  नोटपैड
  8.  वर्डपैड
  9.  टाइपिंग
  10.  एडवांस इंटरनेट 
  11.  आईटी सिक्योरिटी
  12.  फोटोशॉप

ये कुछ टॉपिक होते हैं जिनको डीसीए कोर्स में पढाया जाता है, तो इसलिए डीसीए करने के बाद आपका कंप्यूटर का पूरा बेसिक हो जाता है, अगर आप डीसीए कोर्स को करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा कोर्स है

DCA का कोर्स करने के बाद कहां-कहां आपकी जॉब लग सकती है

अगर आप डीसीए कोर्स कर लेते हैं तो आपको बहुत सी जॉब Opportunity मिल जाती है जैसे 

  1.  डाटा एंटी ऑपरेटर –  अगर आप डीसीए कोर्स कर लेते हैं तो आप सरकारी की तरफ से निकाली गयी डाटा एंटी ऑपरेटर की जॉब पर फॉर्म भर सकते हैं और जॉब पा सकते हैं क्योंकि डीसीए कोर्स में आपको डाटा एंट्री के बारे में बताया जाता है 
  2.  ग्राफिक डिजाइनर – आप डीसीए कोर्स करने के बाद ग्राफिक डिजाइन बन सकते हैं आप कंप्यूटर से फोटोशॉप करना, एलबम को डिजाइन करना, कलर फोटो बनाना, इस तरह के काम आप आसानी से कर सकते हैं तो डीसीए कोर्स करने के बाद ग्राफिक डिजाइनिंग का ऑप्शन भी आपके लिए अच्छा होता है 
  3.  वेब डेवलपर – आप डीसीए कोर्स करने के बाद वेब डेवलपर बन सकते हैं, वेब डेवलपर का काम वेब को डिजाइन करने का होता है या वेबसाइट बनाने का होता है, आज के समय में वेब डेवलपर की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि आजकल सभी काम ऑनलाइन होने लगे हैं तो डीसीए कोर्स करने के बाद आपके लिए वेब डेवलपर का ऑप्शन अच्छा हो सकता है 
  4.  सॉफ्टवेयर इंजीनियर – अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप किसी बडी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सकते हैं, आप इस कोर्स को करने के बाद किसी भी कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं  
  5.  साइबर कैफे – आप डीसीए कोर्स करने के बाद अपना खुद का कैफे खोल सकते हैं या फिर आप अपनी कंप्यूटर की कोचिंग भी खोल सकते हैं जिसमें आप सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म फिलिंग का काम कर सकते हैं और इसमें आप अपनी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं 
  6.  Office Automation – जैसा कि आप लोगों को पता है कि आजकल कंप्‍यूटरों का इस्‍तेमाल हर जगह पर किया जा रहा है, अगर आप आज कोई काम कर रहे हैं तो आपको Documents को क्रीएट करना आना चाहिए, ऑफिस ऑटोमेशन ऐसी टेक्‍नोलॉजी है जिसका इस्‍तेमाल करते हुए डेटा को क्रीएट किया जा सकता है, स्‍टोर किया जा सकता है, प्रोसेस किया जा सकता है या किसी के साथ कंम्‍यूनिकेट किया जा सकता है ताकि हम अपने काम को जल्‍दी से पूरा कर सकें 

Office Automation क्‍या होता है

अब आप सोच रहे होंगे कि ऑफिस ऑटोमेशन क्‍या होता है ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो हमें सर्विस प्रोवाइड करता है जिसमें हम ऑफिस ऑटोमेशन का काम कर सकते हैं उसे ऑफिस ऑटोमेशन सिस्‍टम कहा जाता है, इसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और नेटवर्किंग के सभी काम होते हैं आप ऑफिस ऑटोमेशन में डेटा बेस मैनेजमेंट, पांवरपांइट, ई-मेल, वीडियो Conference इत्‍यादि का इस्‍तेमाल कर सकते हैं

ये एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपकी Productivity को सुधारने में आपकी मदद करता है इसकी मदद से आप एक साथ कई लेटर, कई कोर्स, कई ग्राफिक्‍स बना सकते हैं जब भी हम ऑफिस ऑटोमेशन की बात करते हैं तो हम बात करते हैं कि हम अपने रिसोर्सेज की मदद से कैसे अपनी प्रोडेक्टिविटी को बढा सकते हैं 

ये कुछ जॉब Opportunities थी जो आप डीसीए का कोर्स करने के बाद आपको मिल सकती है, आप इस कोर्स को करने के बाद चाहे तो कहीं पर जॉब कर सकते हैं या फिर अपना कोई काम भी काम भी कर सकते हैं, इनके अलावा आप इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर टाइपिस्‍ट, कम्प्यूटर असिस्टेंट इत्यादि भी बन सकते हैं

अगर आप DCA का कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठकर DCA का कोर्स कर सकते हैं, हमारे DCA कोर्स का सिलेब्‍स और  लिंक नीचे दिया गया है –

  1. कंप्‍यूटर फंडामेंटल 
  2. एम एस ऑफिस
  3. एम एस वर्ड
  4. एम एस एक्‍सल
  5. एम एस पावरपांइट 
  6. एम एस एक्‍सेस 
  7. एम एस आउटलुक
  8. एम एस पब्लिशर
  9. गूगल शीट
  10. टैली ईआरपी 9 और टैली प्राइम
  11. कोरल ड्रा
  12. फोटो शॉप
  13. वीडियाे एडिटिंग
  14. एचटीएमएल

DCA का कोर्स यहां क्लिंक करके ज्‍वाइन करें

DCA कोर्स करने से क्‍या फायदे होते हैं

1 अगर आप डीसीए कोर्स कर लेते हैं तो आपके कंप्यूटर का बेसिक अच्छा हो जाता है जिससे आपको जॉब में आसानी होती है

2 अगर आप 12वीं के बाद डीसीए का कोर्स कर लेते हैं तो आपको बीसीए कोर्स के दूसरे सेमेस्टर में एडमिशन मिल सकता है क्योंकि बीसीए में 12वीं के बाद में एडमिशन होता है 

अगर आप डीसीए कोर्स कर लेते हैं तो इसमें आपकी सैलरी आपके काम पर और आपके एक्‍सपीरियंस पर डिपेंड करती है, फिर भी डीसीए कोर्स करने के बाद आप साल का 3 से 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं, कंप्यूटर ऑपरेटर की जो सैलरी होती है वो 8000 से 30000 तक हो सकती है, इसी प्रकार अगर आप अपना प्राइवेट साइबर कैफे खोल रहे हैं तो उसमें आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप उसे  किस तरह से मैनेज कर रहे हैं 

अगर आप प्राइवेट सेक्टर और सरकारी नौकरी में कंपेयर करेंगे तो आपको सरकार में अच्छी सैलरी मिल जाती है,राज्‍य सरकारों की बहुत सी नौकरियां निकलती है जिसमें कंप्यूटर का डिप्लोमा मांगा जाता है आप वहां पर डीसीए का सर्टिफिकेट लगा सकते हैं ये वहां पर मान्य होता है