PC Skill

PCskill

Filmora -Video Editing

अगर आप वीडियो एडिटिंग को सीखना चाहते हैं तो आपको वीडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है जिससे आप अपने वीडियो को अच्छा और देखने लायक बना सकते हैं, मैं आपको फिल्मोरा सॉफ्टवेयर के जरिए वीडियो एडिटिंग करना सिखाऊंगा, फिल्मोरा को चलाना बहुत ही आसान होता है, आज के समय में ज्यादातर यूट्यूबर इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं अपने वीडियो की एडिटिंग के लिए क्योंकि इससे एडिटिंग को करना आसान होता है

Filmora Video Editting क्‍या होता है 

सबसे पहले आपको फिल्मोरा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होता है जैसे ही आप इसे अपने सिस्टम पर डाउनलोड कर लेते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, ये ऐसा सॉफ्टवेयर है जो विंडोज और मैक दोनों ही तरह के कंप्‍यूटरों पर काम करता है इसमें सबसे पहले आपको Aspect का अनुपात ठीक करना होता है और ये अनुपात 16:9 होता है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है

इसके बाद आपको कुछ मोड दिखाई देंगे जैसे Easy Mode, Action Cam इत्‍यादि ये सभी मोड आपको फुल फीचर मोड में मिलते हैं इसके बाद आप जैसे ही फुल फीचर मोड पर क्लिक करते हैं आपको स्क्रीन दिखाई देती है जिस पर आपके द्वारा इंर्पोट की जाने वाली फाइल दिखाई देती है, इसके साथ-साथ इसमें फिल्मोरा लाइब्रेरी भी होती है जिसमें आपको बहुत सारी चीजें मिल जाती है जैसे टेक्‍स्‍ट इफ्क्ट, ट्रांजेशन इत्‍यादि

आपको नीचे की ओर टाइमलाइन दी होती है ये आपकी सबसे जरूरी होती है क्योंकि कोई भी फाइल जो एडिट होती है वो टाइमलाइन पर होती है, इसमें ही आप अपने वीडियो को देखते है कि आपको उसे कहा से एडिट करना है या वीडियो को कब आगे पीछे करना है वो सब  टाइमलाइन से ही पता चलता है

कोर्स Purchase करने के लिए यहां क्लिक करें

Filmora में वीडियो एडिटिंग कैसे करते हैं 

मान लीजिए जैसे आप किसी फाइल को इंर्पोट करना चाहते हैं तो आपको सीधा इंर्पोट पर क्लिक करना होता है आप आसानी से किसी भी फाइल को इंर्पोट कर सकते हैं आपको इसमें एक रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन दिया होता है आप उसके जरिए वेब कैम से डायरेक्ट रिकॉर्ड कर सकते हैं और Import भी करा सकते हैं, इसके साथ-साथ आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं, अब जैसे ही मीडिया फाइल इंर्पोट हो जाती है तो आप उसे चला कर देख सकते हैं  

अब अगर आपको अपने किसी वीडियो को टाइमलाइन पर ऐड कराना है तो आपको वीडियो के साइन ऐड पर क्लिक करना होता है या फिर आप ड्रैग और डॉप भी कर सकते हैं, आप टाइमलाइन को थोड़ा स्‍ट्रेच भी कर सकते हैं जिससे वीडियो को एडिट करने में आसानी होती है, अगर आपको वीडियो के ऊपर कोई इमेज डालनी है तो आप उसे ड्रैग करके आसानी से डाल सकते हैं आप उस इमेज का साइज भी बदल सकते हैं और जहां आपको लगानी है वहां पर लगा सकते हैं 

देखिए जब भी आप कोई वीडियो बनाते हैं तो उसमें आगे पीछे या कहीं बीच में कुछ ऐसे पार्ट होते हैं जिनको आपको सबसे पहले हटाना होता है, ऑडियो ग्राफ के जरिए आप अपनी वीडियो को ठीक तरह से कट कर सकते हैं, ऑडियो ग्राफ वीडियो के नीचे दिया होता है, इसमें आपको प्लेहेड मिलता है उसको आप जहां पर रखते हैं वहीं से आपका एक्शन शुरू होता है, इसमें आपको स्पलिंट का ऑप्शन भी दिया होता है जिसके जरिए आप वीडियो को स्पलिंट कर सकते हैं आप जिस एरिया पर क्लिक करते हैं वो एरिया डिलीट हो जाता है तो इस तरह से आपके वीडियो का वो पार्ट हट जाता है जिसकी आपको जरूरत आपको नहीं होती है

इसमें आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे अंडू और रीडू, इसमें आपको एडिट का ऑप्शन भी दिखाई देता है जिसमें आप वीडियो को Rotate भी कर सकते हैं इसके अलावा आप Contrast, Brightness, saturation को भी कंट्रोल कर सकते हैं अगर आप वीडियो की स्पीड को घटाना या बढ़ाना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं, इस तरह से आप वीडियो में कुछ भी एडिट कर सकते हैं

इसके अलावा ऑडियो के ऑप्शन भी होते हैं जिसमें आप वॉल्यूम को घटा या बढ़ा सकते हैं आप इसके जरिए बैकग्राउंड साउंड को भी हटा सकते हैं इसके अलावा आपको एडवांस कलर के ऑप्‍शन भी मिलते हैं इसमें आप अपने वीडियो के Temperature को घटा या बढ़ा सकते हैं, इसमें आपको और भी बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं जिनको आपको बस Slidely खिसकाना होता है जैसे आपको Brightness को घटाना या बढ़ाना हो या फिर एक्सपोजर को भी घटा या बढा कर सकते हैं या और भी बहुत से ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं

अब टेक्‍स्‍ट और क्रेडिट के बारे में बात करते हैं अगर आपको अपने वीडियो में कोई टेक्‍स्‍ट इफेक्ट डालना हो तो आप टेक्‍स्‍ट और क्रेडिट के जरिए डाल सकते हैं, इसमें आपको बहुत सारे टेक्‍स्‍ट इफेक्ट दिए होते हैं आप उनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, फिल्मोरा में यह सब आपको बना हुआ मिलता है, आप किसी को भी लगा सकते हैं, फिल्मोरा में आप ट्रांजीशन इफेक्ट का इस्तेमाल करके अपनी एडिटिंग को भी छुपा सकते हैं जिससे किसी भी देखने वाले को यह पता नहीं चलता है कि आपने इस वीडियो में कहां पर एडिटिंग की है

फिल्‍टर को तो आप सभी जानते ही होंगे क्योंकि इन्स्ट्राग्राम, फेसबुक इत्यादि पर आप फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं, इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर दिए होते हैं, इसमें बहुत से फिल्‍टर होते हैं जो फ्री या Paid होते हैं, फिल्‍टर कई तरीके के होते हैं कुछ में एनिमेशन होता है, कुछ कलर के होते हैं, उनको आप अपने वीडियो में एप्लाई कर सकते हैं 

आगे आपका एलिमेंट आता है जिसके जरिए आप अपने वीडियो में पॉपअप डाल सकते हैं ये काफी अच्‍छा होता है जैसे आपको कही पर लाइट एंड शेयर दिखाना होता है या कोई इमोशन या इमोजी दिखाना होता है तो वहां पर एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, ये आपके डाउनलोड नहीं होते हैं इनको पहले डाउनलोड करना होता है फिल्‍मोरा में आपको बहुत सारे एलिमेंट मिल जाते हैं

 इसमें एक स्प्लिट स्क्रीन होती है आपने अक्सर टीवी में देखा होगा कि एक साथ काफी सारे लोग एक फ्रेम में होते हैं तो अगर उस इफेक्ट को आप अपने वीडियो में लाना चाहते हैं तो आसानी से ला सकते हैं सबसे पहले आपको किसी एलिमेंट को लेना होता है, इसके बाद आपको चार ड्रॉप जोन दिखाई देते हैं उसमें आपको अपने वीडियो को ड्रॉप करना होता है जैसे आपने फ्रेम 1 में  वीडियो को ड्रॉप कर दिया है और बाकि तीन फ्रेम में आपने और एलिमेंट डाल दिए है तो जैसे ही आप  वीडियो को प्ले करेंगे तो आपको एक ही वीडियो में चार स्क्रीन दिखाई देती है

अब आखिर में एक्सपोर्ट का ऑप्शन होता है जैसे ही  वीडियो में एडिटिंग पूरी हो जाती है तो आप एक्सपोर्ट कर सकते हैं, एक्सपोर्ट करने से पहले मैं आपको बता दूं कि आप इसमें मल्‍टीपल ऑडियो ट्रैक भी डाल सकते हैं इसके लिए आपको एड न्यू ट्रैक पर जाना होता है, अगर आप लोग यूट्यूबर है या कोई नया प्रोजेक्ट बना रहे हैं और अगर आप अपनी वीडियो की साउंड को अच्‍छी क्‍वालिटी के लिए अलग से क्रिएट करते हैं तो आप अपने Main Content को कैसे Add करेंगे

आप मान लीजिए कि आपको वीडियो में ऑडियो नहीं रखनी है अब जो ऑडियो फाइल आप लगाना चाहते हैं उसको ऑडियो ट्रैक पर लाकर रख दे, इसमें आपको इसके साउंड वेब को मैच करना होता है, अब जैसे ही आपका वेब मैच हो जाता है तो आपको अपने Main वीडियो पर राइट क्लिक करना होता है और ऑडियो डिटेच के ऑप्शन पर जाना होता है इससे आपके वीडियो से ऑडियो अलग हो जाता है और उसके बाद आपको उसे डिलीट कर देना होता है तो इस तरीके से ऑडियो और वीडियो को Sink किया जाता है

अब आखिर में आप अपने फाइनल वीडियो को देख सकते हैं जिसमें  आपने बहुत से इफेक्‍ट डाले है अगर आप और सेटिंग को देखना चाहते हैं तो आप फाइल के ऑप्शन पर जा सकते हैं, उसमें आपको सेटिंग दिखाई देती है इसमें आपको और भी सेटिंग मिल जाती है अब आप अपनी वीडियो को एक्‍सपोर्ट पर क्लिक करके एक्सपोर्ट कर सकते हैं, यहां आपके पास फार्मेंट और फाइल को Choose करने के ऑप्शन आ जाएंगे आप यहां से डायरेक्ट फेसबुक, यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं, इसमें आप अपने वीडियो का नाम, उसे कहां पर सेड करना चाहते हैं उसका रेजोल्यूशन क्या रखना है आसानी से कर सकते हैं, आपको रेजोल्यूशन को 25 ही रखना होता है और आखिर में आपको अपने वीडियो को एक्सपोर्ट करना होता है

जैसे ही आपकी वीडियो एक्‍सपोर्ट हो जाए तो आप उसको देख सकते हैं आपको फिल्मोरा में  एडिटिंग की सारी चीजें एक क्लिक पर मिल जाती है, आज के समय मे हर कोई यूट्यूबर इसका इस्तेमाल अपने वीडियो का एडिट करने के लिए करता है इसके अलावा और भी  सॉफ्टवेयर आते हैं जिनका इस्तेमाल आप वीडियो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं

अगर आप वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि अब आप घर बैठ कर ही वीडियो एडिटिंग के मास्‍टर बन सकते हैं कोर्स Purchase करने के लिए यहां क्लिक करें

Advantages of Video Editing

1 वीडियो एडिटिंग से आपके वीडियो की क्वालिटी बढ़ जाती है और वो देखने में भी अच्छा लगता है 

2 इसके जरिए आपकी प्रोडक्टिविटी बहुत तेजी से बढ़ती है 

3 एडिटिंग वाले वीडियो को हर कोई आसानी से देख पाता है और समझ पाता है