आज मैं आपको Top 10 Most Useful Websites के बारे में बताउंगा जो आपके लिए बहुत काम आने वाली है इन वेबसाइटों में से एक भी Website को Miss न करें क्योंकि ये सभी वेबसाइट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो चलिए शुरू करते हैं
PDF Escape
हमारी पहली वेबसाइट का नाम PDF Escape है ये वेबसाइट इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें आप Editable PDF बना सकते हैं, अब आप ये सोच रहे होंगे कि Editable PDF क्या होती है तो मैं आपको बताता हूं जब आमतौर पर आपको कोई Form मिलता है तो आप उसका प्रिंट निकालकर उसे Fill करते हैं
लेकिन यहां पर जब आप Editable PDF बनाते हैं तो आप कंप्यूटर से ही उस Form को Fill कर सकते हैं तो इसलिए ये वेबसाइट आपके बहुत काम आ सकती है, जब आप इस वेबसाइट को Open करते हैं तो सबसे पहले आपको Create new PDF Document पर क्लिक करना होता है अब यहां आपसे Page Count के बारे में पूछा जाता है अब आपको एक Form भरना है तो आपको 1 सिलेक्ट कर सकते हैं
Page Size में आप Letter या A4 कुछ भी सिलेक्ट कर सकते हैं ये सब करने के बाद आपको Create पर क्लिक करना होता है, एक बात जानकार आपको हैरानी होगी कि ये वेबसाइट बिल्कुल फ्री है अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ भी देनी की जरूरत नहीं होती है
अब यहां पर मैं आपको एक साधारण Form बनाने का तरीका बता देता हूं जिससे आप Editable PDF बना सकते हैं इसमें आपको Text का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके आप एक फील्ड बना लें जैसे आप नाम का फील्ड बना लें इसके बाद आपको Form Field का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है
इसमें आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे आप जिस ऑप्शन को सिलेक्ट करना चाहते हैं आप कर सकते हैं जैसे मान लीजिए कि आपने Text का ऑप्शन क्लिक किया है इसके बाद अगर आपको सिलेक्ट करना है तो आप क्लिक कर सकते हैं तो वहां पर एक Box बनकर आ जाता है Box के साइज को आप अपने हिसाब से छोटा या बडा कर सकते हैं
इसी तरह से आप जब भी क्लिक करेंगे तो आपको एक नया Box मिल जाएगा अब मान लीजिए कि इसी तरह से आपने Form बना लिया है इसके बाद आप इसे डाउनलोड के ऑप्शन से डाउनलोड कर सकते हैं ये PDF की Form में डाउनलोड होता है अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप किसी Form पर कितना समय काम करते हैं आप जितना ज्यादा समय काम करेंगे आपका Form उतना ज्यादा अच्छा बनता है
अब जैसे आपको नाम वाले ऑप्शन में नाम डालना है तो आप नाम डाल सकते हैं तो इस तरह से इस वेबसाइट पर आप अपना काम आसानी से कर सकते हैं
Squoosh
अगर आपके पास कोई बहुत बडी इमेज फाइल है और उसे आप छोटा करना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपके बहुत काम की है, आपको ये तो पता है कि आजकल जब आप Form Fill करते हैं तो उसमें आपको बहुत छोटे साइज की फाइल अपलोड करनी होती है और वो भी तब जब उस इमेज की क्वालिटी बिल्कुल भी न गिरे
इस सबके लिए आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये वेबसाइट बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट देती है, यहां पर आप अपने पेज को तीन तरह से अपलोड कर सकते हैं आपको क्लिक करना होता है और अपने कंप्यूटर से इमेज को अपलोड करना होता है दूसरा आप ड्रांप करके भी कर सकते हैं और तीसरा आप पेस्ट करके भी कर सकते हैं
जब आप किसी इमेज को लेते हैं तो आपको Original Image का साइज दिखाई देता है इसमें आपको बहुत सारे आप्शन दिए होते हैं जैसे ब्राउजर JPEG, ब्राउज PNG इत्यादि जब आप इसे किसी भी रूप में बदलते हैं तो इमेज का साइज अपने आप कम हो जाता है अगर आप इमेज की क्वालिटी को 50 प्रतिशत कम करना चाहते हैं तो साइज क्वालिटी अपने आप 58 प्रतिशत तक कम हो जाती है
लेकिन जब आप इमेज का प्रिव्यू देखते हैं तो आपको कोई फर्क नहीं दिखता है, इसके अलावा Blog पर जो इमेज अपलोड करते हैं उसका भी ऑप्शन इसमे दिया होता है जिसका नाम WebP होता है इस पर जब आप क्लिक करते हैं तो इसकी क्वालिटी और कम हो जाती है आप इस इमेज को डाउनलोड भी कर सकते हैं
इसके अलावा आप इसमें इमेज की क्वालिटी को भी सेट कर सकते हैं ये बहुत ही अच्छी वेबसाइट है जिसके जरिए आप किसी भी इमेज की क्वालिटी को डाउन कर सकते हैं,Compress कर सकते हैं या फिर उस इमेज को Resize भी कर सकते हैं
Procomputercourse.com
अगर आप घर बैठे कंप्यूटर का कोर्स करना चाहते हैं और सर्टिफिकेट भी प्राप्त करना चाहते हैं और वो भी हिंदी भाषा में तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत ही असरदार साबित हो सकती है इसमें आपको बहुत सारे कोर्स दिए गए है जैसे MS Office, MS Word, MS Excel, Tally, Diploma in Computer Application इत्यादि जब आप इन कोर्स को Purchase कर लेते हैं तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप बिल्कुल लाइव क्लास ले रहे हैं
आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है और आप जिस कोर्स को लेना चाहते हैं उस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको कोर्स की सारी डिटेल मिल जाएगी अगर आप Rating देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं बस आपको कोर्स को Purchase करना है और आप घर बैठे ही कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं
infogram
ये बिल्कुल फ्री वेबसाइट है जिसके जरिए आप फ्री Animated ग्राफिक्स बना सकते हैं जब आप इस वेबसाइट पर जाएगे तो आपको बहुत सारे प्रोजेक्ट मिल जाते हैं मान लीजिए कि आपको Dashboard बनाना है तो आप जैसे ही Dashboard पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको बहुत सारे Dashboard के ऑप्शन मिल जाते हैं
वैसे Dashboard आमतौर पर एक्सेल में बनाया जाता है लेकिन आप यहां से बहुत अच्छा Dashboard तैयार कर सकते हैं जब आप किसी Dashboard पर क्लिक करते हैं तो आपको सबसे पहले उसका नाम देना होता है और Create करना होता है अगर आपको और पेज ऐड कराने है तो आप आसानी से करा सकते हैं
अगर आपको किसी डेटा में कोई बदलाव करना है तो आप उस डेटा पर क्लिक करके कोई भी बदलाव कर सकते हैं अब ये आप पर Depend करता है कि आप कितने Creative है आप जितने ज्यादा Creative होगे आपका ग्राफिक उतना ही अच्छा बनता है ये वेबसाइट भी बिल्कुल फ्री है
ICONFINDER
अगर आप एक वेब डेवलपर है या फिर अगर एक ग्राफिक डिजाइनर है या अगर आप सोशल मीडिया के लिए कोई ऐड बना रहे हैं या फिर आप Blog की वेबसाइट के लिए कोई इमेज बना रहे हैं तो आपको आइकन की आवश्यकता तो जरूर पडती होगी, ये एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको फ्री और पेड दोनों ही आइकन प्रोवाइड कराती है
मान लीजिए कि अगर आपको MS Office का एक आइकन चाहिए तो आपको MS Office टाइप करना होता है जैसे ही आप सर्च कराते हैं तो आपको फ्री और पेड दोनों तरह के कुछ फिल्टर दिखाई देते हैं अगर आपको फ्री आइकन चाहिए तो आप फ्री पर क्लिक करें और सर्च करें तो आपको फ्री वाले आइकन मिल जाते हैं
अब आपको जिस आइकन की आवश्यकता है आप उस पर क्लिक करें और डाउनलोड कर सकते हैं जब आप डाउनलोड करते हैं तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे अगर आप PNG में डाउनलोड करना चाहते हैं या SVG में करना है तो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
इसके बाद आपको आइकन का साइज सिलेक्ट करना होता है और डाउनलोड करना होता है तो इस तरह आपका आइकन PNG में डाउनलोड हो जाता है तो इस तरह से आप बहुत से फ्री आइकन यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और किसी भी वेबसाइट या एप्लीकेशन में उनका इस्तेमाल कर सकते हैं
FAST.com
अगर आप इंटरनेट की स्पीड को चेक करना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपके बहुत काम आने वाली है, जब आप इस वेबसाइट पर जाते हैं तो Simply आपको इसको Refresh कराना होता है Refresh कराते ही ये आपके फोन की इंटरनेट स्पीड को बता देती है
जब आप इस साइट से स्पीड को चेक करते हैं तो ये कुछ समय लगाती है और कुछ देर बाद आपको बता देती है कि आपके फोन में इस समय इंटरनेट की स्पीड कितनी है इसके अलावा आप डाउनलोड और अपलोड स्पीड भी यहां से पता लगा सकते हैं
Pixabay.com
अक्सर आपको अपनी वेबसाइट के लिए Noncopyright फ्री इमेज की आवश्यकता होती है देखिए अगर आपको Royalty फ्री इमेज या वीडियो चाहिए तो आप इस वेबसाइट से ले सकते हैं मान लीजिए कि मुझे कंप्यूटर की कुछ इमेज चाहिए तो मैं सर्च ऑप्शन में जैसे ही सर्च करूंगा तो मेरे सामने कंप्यूटर की इमेज आ जाती है
ये कॉपीराइट फ्री इमेज होती है इन्हें आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं इमेज डाउनलोड करने का बिल्कुल साधारण तरीका है आपको इमेज पर क्लिक करना होता है और उसके बाद आपको फ्री डाउनलोड का ऑप्शन मिलता है आप जिस क्वालिटी में इमेज डाउनलोड करना चाहते हैं आप आसानी से कर सकते हैं
आप इस वेबसाइट से फ्री वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है और आपको वहां वीडियो की आवश्यकता है तो आपको बस इमेज वाले ऑप्शन पर वीडियो करना होता है तो आप देखेंगे कि आपकी स्क्रीन पर कंप्यूटर से रिलेटेड वीडियो आपके सामने आ जाते हैं इनको आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ये बिल्कुल फ्री है आप इन्हें कहीं भी Commercially इस्तेमाल कर सकते हैं
ये वेबसाइट बहुत ही Useful Website है, आज के समय में ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं
Pixlr.com
ये वेबसाइट आपको दो फोटो एडिटर देती है पहला है Quick and Easy Graphic Designer और दूसरा एडवांस फोटो एडिटर है तो सबसे पहले हम एडवांस फोटो एडिटर के बारे में बात करते हैं ये वेबसाइट भी बिल्कुल फ्री होती है आपको इसके इस्तेमाल के लिए कुछ भी नही देना होता है
इसमें आपको Open Image करना होता है और आप किसी भी इमेज को सिलेक्ट कर सकते हैं अब आपको इमेज किस Form में चाहिए वो आप कर सकते हैं मान लीजिए कि आपको फुल HD में इमेज चाहिए तो आप उसको सिलेक्ट कर लें, इसमें आपको ऑप्शन भी दिए होते हैं जैसे फोकस, Add Image,Crop इत्यादि आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं
इसमें जो ऑप्शन आपको दिए होते हैं उनमें से कुछ ऑप्शन फ्री होते हैं और कुछ पेड वालों के लिए होते हैं तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत ही Useful हो सकती है इसके बाद आपको होम पेज पर वापस जाना होता है वहां आपको फोटोशॉप के जैसा एक फोटो एडिटर मिल जाता है इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे और अपनी किसी इमेज को ओपन करेंगे तो यहां भी आपसे Ultra HD, Full HD और Web का ऑप्शन पूछा जाता है
आपको कोई भी एक ऑप्शन सिलेक्ट करके एप्लाई करना होता है इसमें आपको फोटोशाॅप वाले सारे टूल्स मिलते हैं अगर आपको फोटोशाॅप चलाना आता है तो आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं और अगर आपको नहीं आता है तो आप हमारी वेबसाइट Procomputercourse.com पर जाकर सीख सकते हैं वहां से आप आसानी से फोटोशाॅप को चलाना सीख सकते हैं, ये वेबसाइट भी बिल्कुल फ्री है आप इसके जरिए किसी भी फोटो को आसानी के साथ एडिट कर सकते हैं
ManualsLib.com
ये एक ऐसी वेबसाइट है जिसपर आपको दुनिया भर के Gazete की Manual आसानी से मिल जाती है जैसे मान लीजिए कि मेरे पास Samsung Galaxy Note 8.0 फोन था और उसकी Manual मुझसे खो गई हैं, आपको कुछ नहीं करना होता है आपको उस फोन का नाम टाइप करना होता है और सर्च करना होता है तो आपको Samsung Galaxy Note 8.0 की Manual यहां पर मिल जाती है
देखिए दुनिया भर की किसी भी चीज की Manual आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
Just Watch
आपको ये तो पता है कि आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे OTT प्लेटफॉर्म आ चुके हैं जैसे Netflix, Hotstar, Amazon Prime इत्यादि इन सभी पर अलग अलग तरह के टीवी शॉ और मूवीज रिलीज होती है और हमारे पास इतना समय नहीं होता है कि हम ये सर्च कर लें कौन सी मूवी किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है
जैसे मान लीजिए कि मुझे Avenger End Game मूवी देखनी है तो जैसे ही मैं इस मूवी का नाम सर्च करूंगा तो कुछ ही देर में ये वेबसाइट मुझे बता देगी कि ये मूवी कहां कहां पर हो सकती है, ये वेबसाइट आपको ये भी बताती है कि आप इस मूवी को फ्री में कहां देख सकते हैं तो ये वेबसाइट बहुत अच्छी वेबसाइट है अगर किसी टीवी शॉ के बारे में या फिर किसी मूवी के बारे मेंं सर्च करना हो तो आप आसानी से इस साइट पर सर्च कर सकते हैंं
आशा है ये सभी वेबसाइट आपको जरूर पसंद आयी होगी अगर हां तो कौन सी वेबसाइट आपको सबसे Best लगी है Comment करके जरूर बताएं हमें आपके Comment का इंतजार रहेगा