PC Skill

PCskill

इन कोर्स की विशेषतायें क्‍या हैं यह यूटयूब चैनल पर दिये गये कोर्स से कैसे अलग हैं

  1. प्रो कंप्‍यूटर कोर्स पर दिये गये सभी कोर्स के लेसन सीरीज से तैयार किये गये हैं जो बेसिक से लेकर एडवांस तक हैं 
  2. जरूरी लेसन /वीडियो के साथ में  अभ्‍यास करने के लिए प्रेक्टिस फाइल दी गयी हैं 
  3. स्‍टडी करते समय बेवजह के विज्ञापन हमेशा ही परेशान करते हैं और ध्‍यान भटकाते हैं प्रो कंप्‍यूटर कोर्स पर सभी वीडियो विज्ञापन से मुक्‍त हैं
  4. वीडियो लेसन सीधे-सीधे शुरू होते हैं किसी भी प्रकार का इंट्रो वीडियो नहीं दिखाई देता है जिससे आपका समय नष्‍ट न हो  
  5. सेल्‍फ स्‍टडी से आपने कितना सीखा या आपको कितनी जानकारी प्राप्‍त हुई इसके लिए ऑनलाइन क्विज दिये गये हैं जिन्‍हें पूरा करने के बाद ही आपका कोर्स कंप्‍लीट माना जायेगा
  6. सेल्‍फ स्‍टडी से कोर्स कंप्‍लीट करने के बाद आपको कोर्स कंप्‍लीशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है